कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक पैंट फैक्ट्री में शानिवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. आग की लपटों व धुएं को देख पड़ोसी भी घबड़ा गए. दमकल जवान आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. दोपहर दो बजे तक आग पर काबू नही पाया सका था. सभी इस प्रसाय में लगे थे कि आग को उस स्थान पर पहुंचने से रोका जाये जहां पेंट रखा था.आग इतनी भीषण थी कि एक KM तक दिखा उठता धुआँ.
फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में लगी आग: बताया गया है कि फजलगंज थाना क्षेत्र के तहत कालपी रोड के पिछले हिस्से में पंजाब पेंट के नाम से एक पेंट फैक्ट्री है. शनिवार की दोपहर अचानक इस फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में आग लग गयी जिसमें गत्ता आदि सामान रखा था. आग लगते ही तेज लपटों के साथ धुंआ उठने लगा तो लोग घबरा गये. पेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी आग होने की संभावना के चलते फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने तुरंत ही फजलगंज लाटूश रोड तथा चुन्नीगंज फायर स्टेशन के प्रभारियों को जानकारी दी. कुछ देर में ही दमकल की गाड़िया यहां पहुंच गयी और आग को बढ़ने से रोका.
पेंट तक आग पहुंचती तो हो सकता था हादसा: पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय लोगों व दमकल के जवानों ने अथक प्रयास से आग को बढ़ने से रोक लिया. मौके पर मौजूद लोगों का मानना था कि अगर आग की लपटे उस स्थान को चपेट में ले लेती जहां पेंट रखा था तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन आग वहां पहुच नही सकी जिससे बडा हादसा होने से बच गया.
घबराएं रहे आसपास के लोग: पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो पेंट फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के लोग घबराएं रहे और वह सुरक्षित स्थान की तरफ भागे. इनका कहना था कि पेंट काफी ज्वलनशील होता है। आग लगने से पेंट के ड्रम भी फट सकते थे जिससे घमाके के साथ ही दिवाले गिरने का भय था जिसके चलते लोग सुरक्षित स्थान तलाशते रहे.
नही हुई कोई जनहानि: दोपहर से ही मौके पर मौजूद फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आग फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में लगी थी। जिसमें दफ्ती व कागज का कुछ सामान रखा था. इसके चलते बाहर से आग बड़ी लग रही थी. लेकिन पेंट तक आग न पहुंचने के कारण किसी को कोई जनहानि नहीं हुई. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.