कानपुर के रायपुरवा थानाक्षेत्र के कोपरगंज में घनी आबादी के बीच स्थित रुई के गोदाम में रविवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. रविवार के दिन कर्मचारियों की छुट्टी होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल कर्मियों के के पहुंचने से पहले आग ने बगल के गत्ते के गोदाम को चपेट में ले लिया. दमकल कर्मियों ने हौज पाइप की मदद से दोनों गोदामों में लगी आग पर काबू पाया. आग की घटना में दोनों का लाखों का नुकसान हुआ है.
कोपरगंज पुलिस चौकी के ठीक पीछे तलुआ मंडी में घनी आबादी के बीच रायपुरवा निवासी राकेश मिश्रा, शैलेश मिश्रा और मुन्ना मिश्रा तीनों भाइयों के कबाड़ और अन्य गोदाम हैं. शैलेश मिश्रा तकिया में भरने वाली रुई की मशीन से कताई और बुनाई का काम करते है. उन्होंने बताया कि रविवार को छुट्टी के कारण गोदाम बंद था. करीब 12.15 बजे उन्हें कर्मचारी गोपाल ने गोदाम में आग लगने की सूचना दी.
12.34 पर दमकल को सूचना दी गई। इसी दौरान आग बगल में स्थित अनिल अरोड़ा के टीन शेड में बने गत्ता गोदाम तक पहुंच गई. एफएसएसओ कैलाश चंद्रा के अनुसार दमकल की छह गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया कि इस गोदाम में पांच वर्षों में तीन बार पहले भी आग लग चुकी है.