कानपुर में गंगा बैराज पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप पलट गई जिसमें दो महिला, एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हो गये. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरा मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र का है.
गंगा बैराज पर रामपुर गांव के पास पिकअप पलटने से शिवराजपुर के सखरेज गांव निवासी शिवगोपाल के पांच माह के बेटे कृष्णा, 50 वर्षीय सास कुसुमा पत्नी रामसजीवन निवासी भोजपुरी लालगंज रायबरेली और इसी गांव की 60 वर्षीय सूरज कली की मौत हो गई. हादसे के समय पिकअप में कुल 29 लोग सवार थे. जो शिवराजपुर के भैंसऊ गांव में आलू खोदाई करने आए थे। यहां से सभी देर रात रायबरेली जा रहे थे.
सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर घायलों को हैलेट अस्पताल पहुंचाया.