कौशांबी में तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

UP के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मनोहरगंज मोड़ के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंसौर का रहने वाला 20 वर्षीय कल्याण और ग्राम बलिहावा का रहने वाला 26 वर्षीय पवन बुधवार की रात लगभग 9 बजे संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से ड्यूटी कर लौट रहे थे. दोनों युवक बाइक पर सवार थे और घर जा रहे थे.

जैसे ही दोनों युवक मनोहरगंज मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हादसे की खबर सुनते ही दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सत्येंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के घर पहुंची, परिवारों में मातम पसर गया. कल्याण और पवन के परिजन बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. उनके दुख और गुस्से को देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!