उड़ते हुए विमान के इंजन में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच इमरजेंसी लैंडिंग; VIDEO

हवा में उड़ते हुए विमान के इंजन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. डेल्टा एयरलाइन का यह बोइंग विमान लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा जा रहा था. फ्लाइट डीएल446 के इंजन में टेकऑफ के तुरंत बाद आग लग गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें बाएं इंजन से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.

हालांकि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ और विमान को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।इमरजेंसी का हुआ था. ऐलानरिपोर्ट के मुताबिक विमान में आग लगने की घटना के बाद तुरंत विमान में इमरजेंसी की घोषणा की गई. इसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर ले जाने की तैयारी शुरू हो गई. लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर एटीसी ने विमान को वापस आने के लिए गाइड किया. इसके बाद ग्राउंड की इमरजेंसी सेवाओं की तैनाती का आदेश दे दिया गया.

फ्लाइट डीएल446 पहले पैसिफिक के ऊपर गया. इसके बाद वह डॉनी और पैरामाउंट क्षेत्र से नीचे उतरने लगा. इस बीच विमान के क्रू मेंबर्स ने सुरक्षित लैंडिंग की पूरी तैयारी कर ली. इस दौरान विमान की गति और ऊंचाई पूरी तरह से नियंत्रण में थी।यात्रियों को दी गई. सूचनाविमान में बैठे यात्रियों ने घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विमान के कैप्टन ने अनाउंस किया कि इंजन में आग की बात को वेरिफाई किया जा रहा है. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जांच शुरू कर दी है। यह एयरक्राफ्ट करीब 25 साल पुराना है. इसमें दो जीई सीएफ-6 इंजन लगे हुए हैं।पहली बार नहींयह पहली बार नहीं है जब डेल्टा के विमान में ऐसी समस्या हुई है. अप्रैल में, एक अन्य डेल्टा विमान ने ओरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग पकड़ ली थी. डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान 1213 के विमान के इंजन में उस समय आग लग गई थी जब वह अटलांटा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. यह विमान एक एयरबस A330 था, जिसमें उस समय 282 यात्री, 10 विमान परिचारक और दो पायलट थे। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!