UP के बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत महोबा जनपद किस कदर में गर्मी और भीषण तपिश है, इसका ज्वलंत उदाहरण रोडवेज बस में लगी आग. बगल के क्षेत्र मुस्कुरा से 60 किलोमीटर चलकर आई बस (UP 95 T 4678) महोबा डिपो में सवारियों को उतारने के बाद ऊंची-ऊंची लपटों के साथ धू धू कर जलने लगी.
बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी और यात्री दहशत में आ गए. दुर्भाग्य से रोडवेज परिसर में आग बुझाने के लिए लगे पानी के बॉल नहीं खुल सके लेकिन रोडवेज कर्मियों की मदद से दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. रोडवेज परिसर में बस से आग की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे.