आज सावन की शिवरात्रि है. काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है. भक्तों को महज 2-3 सेकेंड के लिए ही बाबा के दर्शन मिल रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने भक्तों पर फूल बरसाए.
बुधवार सुबह 4 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई. फूलों और बेल पत्रों से बाबा का श्रृंगार किया गया. इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए. आज 5 लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं.
अयोध्या में कांवड़ियों की बस में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि, बस में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कांवड़िए मंदिर में दर्शन करने गए थे.
बस्ती में देर रात सांसद मनोज तिवारी ने शिव भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने त्रिशूल लेकर डांस भी किया. कहा- इस बार 29 जुलाई को मैं कांवड़ लेकर सुल्तानगंज जाऊंगा. मेरठ, अयोध्या और मुरादाबाद के शिवालयों में सावन की शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में भक्त उमड़े हैं.