कानपुर के सचेंडी में महिला का लाइव सुसाइड: पति 20 मिनट देखता रहा, अंदर साड़ी के फंदे पर लटक गई

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन में मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने कमरा बंद कर पति के सामने फांसी लगा ली. पत्नी को फंदे पर झूलता देख पति करीब 20 मिनट तक दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफल न हो सका. कुछ देर बाद विवाहिता की मौत हो गयी.

ससुरालीजनों ने बताया कि विवाहिता पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. परिजनों ने घटना से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें विवाहिता दोबारा सुसाइड करने की धमकी देते हुए दिख रही है. विवाहिता वीडियो में बोल रही रही थी कि ‘कितनी बार बचाओगे… ज्यादा बचाने का प्रयास करोगे तो बच्चों को टांग कर खुद आत्महत्या कर लूंगी.’

ससुराल के लोगों ने कहा- 4 साल पहले हुई थी शादी: भीमसेन निवासी कुलदीप वर्मा की चार साल पहले फतेहपुर निवासी प्रभा उर्फ राधा से शादी हुई थी। दंपत्ति के एक तीन वर्षीय बेटी यशी और एक साल का बेटा यशु है. कुलदीप सीमेंट लोडिंग का काम करता है. कुलदीप के बड़े भाई दिलीप ने बताया कि दंपत्ति के बीच अक्सर छोटी–छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, जिस कारण वह करीब 5 सालों से परिवार से अलग रहने लगा था.

मायके जाने को लेकर हुआ था विवाद: सोमवार को प्रभा अपने मायके जाना चाहती थी। मना करने पर उसका कुलदीप से विवाद होने लगा. झगड़े के बाद कुलदीप कमरे से चला गया. कुछ देर बाद लौट तो देखा पत्नी कमरा बंद कर गमछे से फंदा लगा रही थी. इस दौरान कुलदीप ने लोगों को एकत्र कर दरवाजा तोड़ना शुरू किया, लेकिन तब तक प्रभा फंदे पर लटक गई.

भाभी तीन बार आत्महत्या का कर चुकी थी प्रयास: कुलदीप की चचेरी बहन राखी ने बताया कि भाभी प्रभा का अक्सर विवाद होता था, जिसके बाद वह मायके चली जाती थी. भाभी पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन हम लोगों ने मौके पर पहुंचकर भाभी को बचाया.

इस दौरान सपना ने आत्महत्या से बचाने के बाद प्रभा का एक वीडियो भी दिखाया  जिसमें प्रभा ससुरालीजनों कह रही कि कितने बार बचाओगे, एक न एक दिन फांसी लगा लूंगी. मेरे होने का एहसास नहीं है, मेरे जाने का एहसास होगा.

यह है मायके पक्ष का आरोप… इस दौरान मृतका की बहन सपना ने बताया कि कुलदीप शराब का लती है. आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आता था. बहन के विरोध करने पर मारपीट करता था, जिस कारण बहन का उससे विवाद होता था. कई बार विवाद के बाद बहन मेरे घर में आकर ठहरी थी.

इसके बाद कुलदीप मान-मनौव्वल कर उसे ले गया था. सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!