UP में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक 343 मकान बारिश के चलते ढह चुके हैं. सीएम योगी ने बाढ़ से राहत-बचाव के लिए मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 बनाई है.
हापुड़ में एक जर्जर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग 5 सेकेंड में भरभराकर गिर गई. उस समय वहां से एक महिला गुजर रही थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आज प्रदेश के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है. इनमें से 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
लखनऊ, प्रयागराज समेत 10 शहरों में लगातार चौथे दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है. कानपुर-प्रयागराज समेत 21 जिलों में स्कूलों छुट्टी कर दी गई है. पिछले 24 घंटे में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे आधा सेमी बढ़ रहा है. गंगा खतरे के निशान से 79 सेमी ऊपर बह रही है.
सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 72.05 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है. अस्सी घाट की सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया है. मणिकर्णिका घाट भी डूब गया है. वरुणा नदी के उफान के चलते 30 हजार लोग प्रभावित हैं, जिन्हें नावों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है.