कानपुर, सीतापुर समेत चार और जिलों में कल 5 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने की आठवीं तक की छुट्टी

UP में बीते 48 घंटे से हो रही भारी बारिश ने शहर लोगों केा गर्मी और उमस से राहत तो दिला दी है लेकिन बारिश के पानी से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. प्रयागराज और बनारस में तो बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने प्रयागराज, वाराणसी, के अलावा सीतापुर, शाहजहांपुर और कानपुर में मंगलवार को आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि लखीमपुर खीरी में डीएम ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है. डीएम का ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा.

रविवार को अलसुबह से ही शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर सोमवार को भी जारी रही. कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के कारण जहां लोगों को मौसम से राहत मिली. खासकर खपरैल बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने शाम होने से पहले ही अपनी दुकानें समेट लीं. हल्की बारिश के चलते कई गलियों और सड़कों पर कीचड़ भी दिखाई दिया, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को फिसलन का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

लखीमपुर खीरी में दो दिन तक कक्षा आठ तक के स्कूल बंद: दो दिन से हो रही बारिश और स्कूलों में जलभराव को देखते हुए डीएम के निर्देश पर जिले के कक्षा आठ तक के स्कूलों में दो दिन छुट्टी कर दी गई है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि बीआरसी पर शिक्षकों का प्रशिक्षण चलता रहेगा. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण स्कूलों में जलभराव हो गया है। साथ ही अत्यधिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में पांच व छह अगस्त को अवकाश रहेगा. बेसिक के स्कूलों, विभाग से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में पांच व छह अगस्त को अवकाश रहेगा. बीआरसी पर चल रहा शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण चलता रहेगा.

शाहजहांपुर में कल आठवीं तक स्कूलों की छुट्टी, शिक्षक रहेंगे मौजूद: लगातार बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है. यह आदेश सीबीएसई, यूपी, आईसीएसई समेत सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा. बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम की सहमति से यह निर्णय लिया गया है. हालांकि शिक्षकों को विद्यालय जाकर शैक्षिक कार्य संपादित करने होंगे. लगातार बारिश से कई ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी वर्षा की संभावना जताई है. ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो, इसलिए एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है. आगे का निर्णय आज मौसम को देखकर लिया जाएगा. जिला प्रशासन ने भी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!