कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर में रविवार रात चेकिंग के दौरान दरोगा ने कार सवारों को रोकने का प्रयास किया। तब कार सवार दरोगा के पैर पर गाड़ी चढ़ाकर स्पीड अधिक कर भागने लगे। तभी पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। साथ ही दरोगा की वर्दी फाड़ दी और देख लेने की धमकी दी. भारी फोर्स आने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया.
शनिवार की रात पुलिस टीम श्याम नगर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से आ रही कार को दरोगा अनुज कुमार पटेल ने रोकने का प्रयास किया. इस पर आरोपी दरोगा के पैर पर कार चढ़ाकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा कर छप्पन भोग चौराहे के पास से पकड़ लिया.
फिर आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने कार से बाहर निकाला तो आरोपी घायल दरोगा समेत पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे. हाथापाई में घायल दरोगा की वर्दी भी फट गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और तीनों को कार समेत थाने लाया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आलोक, आनन्द और संदीप बताया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज जेल भेज दिया गया है.