कानपुर के जाजमऊ इलाके में बाजपेई नगर ऊंचा टीला में सोमवार सुबह से हो रही भारी बारिश से टीले का हिस्सा ढह गया जिससे घर के बाहर काम कर रहे दंपति को टीले का हिस्सा गिरने से दोनों दब गये. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दंपति को बाहर निकाला और कांशीराम अस्पताल भेजा जहां पर महिला की मौत हो गई. जबकि उनका पति घायल हो गया है.
जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी मोहम्मद शफीक अपनी 58 वर्षीय पत्नी अनीस फातिमा के साथ रहते हैं. उनके दो बेटे मोहम्मद हफीज और मोहम्मद हसीब हैं. दोनों बेटे वृद्ध दंपति के घर के बगल में ही अपना मकान बनाकर परिवार के रहते हैं. बेटे हफीज ने बताया कि सोमवार सुबह से भारी बारिश के कारण माता पिता के मकान के बाहर का चबूतरा बहने लगा था. इस पर दोनों चबूतरा ठीक करके पन्नी लगा रहे थे. तभी अचानक से ऊपर से टीले का हिस्सा भरभराकर दोनों पर गिर गया जिससे दोनों टीले के हिस्से में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये.
आनन फानन इलाके के लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर कांशीराम अस्पताल भेजा जहां पर अनीस को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि उनके पति शफीक का उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि टीले का हिस्सा ढहने से घटना हुई है. परिजनों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैै.