हमीरपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भरुआ सुमेरपुर के चेयरमैन धीरेंद्र शिवहरे और ईओ दिनेश आर्य कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में भगौना लादकर खिचड़ी बांटते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गया. वायरल वीडियो की टाइम्स ऑफ़ लोकतंत्र पुष्टि नहीं करता. हालांकि इस संबंध में चेयरमैन और ईओ दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर बात नहीं हो सकी.
#WATCH
हमीरपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भरुआ सुमेरपुर के चेयरमैन धीरेंद्र शिवहरे और ईओ दिनेश आर्य कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में भगौना लादकर खिचड़ी बांटते हुए दिखाई दिए। pic.twitter.com/P0g4b5xEXh— Dinesh Rathour Journalist (@DineshRath91184) August 3, 2025
दोनों लोडर में एक-एक किनारे पर बैठे हुए थे. कूड़ा गाड़ी को ढांकने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो सकी. इन लोगों को कूड़ा गाड़ी में भगौना रखा और फिर बाढ़ पीड़ितों के बीच चम्मच लेकर खिचड़ी बांटने लगे. सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो दो अगस्त का बताया जा रहा है. इस संबंध में लोगों का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इस तरह से कूड़ा गाड़ी में खाने-पीने की चीजें लादकर लाना समझ से परे है. इन्हीं गाड़ियों में मरे हुए मवेशियों से लेकर गंदगी तक ढोई जाती है और उन्हीं गााड़ियों को पीड़ितों को भोजन बांटने में प्रयोग किया जा रहा है. इस संबंध में चेयरमैन और ईओ दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनका पक्ष नहीं मिला.