कानपुर के निराला नगर इलाके में फुटपाथ पर लगी गणेश प्रतिमाओं को हटाने के लिए आज मेयर प्रमिला पांडेय और नगर निगम का बुलडोजर पहुंचा. इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और मूर्ति बनाने व बेचने वाले कलाकार घबरा गए. एक महिला मूर्तिकार तो रोते हुए और हाथ जोड़कर बुलडोजर के सामने खड़ी हो गईं. मेयर के सामने मूर्ति कलाकारों ने गणेश पूजा तक का समय दिए जाने की गुहार लगाई.
काफी मान मनौव्वल के बाद मेयर ने उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए तीन घंटे का समय दिया. नगर निगम ने इस दौरान कई मूर्ति कलाकारों से यूजर चार्ज के नाम पर दो हजार रुपये की रसीद भी काटी. इस मामले पर मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है. हालांकि, कलाकारों की परेशानी को देखते हुए उन्हें कुछ समय दिया गया है, ताकि वे अपनी प्रतिमाएं हटा सकें.