मथुरा में 75 किलो चांदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया- गुरुवार देर रात पुलिस को मुखबिर से आगरा बॉर्डर पर बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली. इसके बाद टीम ने घेराबंदी की.
पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो को रुकवाया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी फायरिंग में आगरा के रहने वाले राहुल और नीरज घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक बदमाश नीरज की मौत हो गई.
जांच में पता चला कि बदमाशों ने मंगलवार शाम कारोबारी से 75 किलो की चांदी लूटी थी. पुलिस की आठ टीमें लुटेरों की धरपकड़ में जुटी हुई थीं. फिलहाल, कारोबारी की लूटी हुई एक करोड़ रुपए की चांदी बरामद कर ली गई है. लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
कार रुकवाकर की थी लूट: मथुरा के पेंच निवासी कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा गए थे. वहां से 30 जुलाई की रात 75 किलो चांदी की राखी लेकर लौट रहे थे.हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर कार को रुकवा लिया. बदमाशों ने गौरव और कन्हैया को गाड़ी समेत अगवा कर लिया. गाड़ी से दोनों को लेकर अछनेरा रोड की तरफ भागे. वहां पुलिस चेकिंग देख बदमाशों ने गाड़ी को मथुरा की तरफ मोड़ दिया. फिर वारदात स्थल से 10 किलोमीटर दूर गौरव और कन्हैया को फेंककर भाग गए. कार को लेकर दिल्ली-आगरा हाईवे पर पहुंचे. यहां बदमाशों ने कार को भीमनगर पुलिया के पास खड़ा किया. उसमें से चांदी निकाली फिर भाग गए थे.
8 टीमों को लगाया गया: पुलिस ने कारोबारी से लूट की जानकारी ली. SP सिटी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए 8 टीमों का गठन किया गया. 48 घंटे बाद इनपुट मिला कि आगरा-मथुरा बॉर्डर के पास फरह थाना क्षेत्र में बदमाश मौजूद हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों के साथ एनकाउंटर हो गया.