विधानसभा अध्यक्ष के आवास से मात्र तीन सौ मीटर दूर मकान से दिन दहाड़े लाखों की चोरी

कानपुर के चकेरी थानांतर्गत बेखौफ चोरों ने दिन दहाड़े विधानसभा अध्यक्ष के आवास से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर बने दो मंजिला मकान में रहने वाले तीन किरायेदारों के कमरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. दिनभर काम पर रहने बाद जब रात को तीनों परिवार लौटकर वापस घर आये तो चोरी की जानकारी हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.


जाजमऊ के जेके कॉलोनी निवासी कमलेश चन्द्र मिश्रा का सफीपुर प्रथम में दो मंजिला मकान है. उनके मकान में तीन किरायेदार रहते हैं जिसमें प्रथम तल में चाय की दुकान चलाने वाली उर्मिला सब्बरवाल अकेले रहती हैं  जबकि दूसरे खंड के एक भाग में मुस्कान अपने पति संतोष के साथ रहती हैं. मुस्कान ब्यूटी पार्लस संचालिका हैं जबकि उनके पति संतोष्ज्ञ की काजी खेड़ा स्थित गल्ला मंंडी में चूड़ी की दुकान है. वहीं दूसरे खंड के दूसरे भाग में हिमांशु अपनी मां सीमा के साथ रहते हैं. हिमांशू हरजिन्दर नगर स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में काम करते हैं  जबकि उनकी मां टेनरीकर्मी हैं.

सभी ने बताया कि वे रोजमर्रा की भांति गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने अपने काम पर चले गये थे. मकान के मेन गेट में ताला लगा था. दोपहर को चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ा. फिर तीनों के कमरे का ताला तोड़ नकदी व जेवरात चुराये. वहीं किरायेदार उर्मिला ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे से पचास हजार रुपये व गहने समेत ढाई लाख का माल, वहीं सीमा और उनके बेटे हिमांशु के कमरे से कपड़े व मुस्कान और पति संतोष के कमरे से तीस हजार रुपये व पांच लाख की कीमत के जेवर पार कर दिये.

रात करीब नौ बजे जब सभी काम से लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई है. मेन गेट का ताला नहीं मिला है  जिससे प्रतीत होता है कि किसी जानकार ने ताला खोला होगा. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!