यूपी के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को एक प्राइवेट बैंक कर्मी ने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं यह तक कहा कि किश्त जमा करने के बाद अपनी बीवी को वापस ले जाओ. करीब 5 घंटे तक महिला को बैंक में बिठाकर रखा गया. जानकारी के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर उसको छोड़ा गया.
झांसी के मोठ थानाक्षेत्र में एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं. थाने में शिकायत करते हुए कहा गया है कि स्वयं सहायता समूह के लोन के हिसाब किताब को फाइनल करने के लिए बैंककर्मियों ने समूह की महिला को जबरन बैंक में बैठा लिया और उसके पति से कहा कि किश्त जमा कर अपनी बीवी ले जाओ. परेशान शख्स रविन्द्र वर्मा ने बताया कि उसने 11 किश्तें अब तक बैंक को दे दी हैं, जबकि बैंक में सात ही किश्तें दर्ज हुई हैं.
जबरन पत्नी को बैंक में बिठाया: पीड़ित युवक के मुताबिक जब उसने पूरी किश्तें क्लियर करने की बात कही तो बैंककर्मियों ने जबरन उसकी बीवी को बैंक मे बिठा लिया. लगभग पांच घंटे बिताए रखा. जब पुलिस पहुंची तब छोड़ा.
पीड़ित का क्या आरोप? पीड़ित रविंद्र वर्मा के मुताबिक बैंक को उसने 11 किस्तों का भुगतान किया है जबकि बैंक में केवल 7 किस्तें ही दर्ज हैं. उसने इसका निपटारा करने के बाद ही अगली किस्त भरने की बात कही. तो उन लोगों ने मेरी पत्नी को वहीं बिठा लिया. कहा कि पहले पैसा लेकर आओ फिर तुम्हारी पत्नी को छोड़ेंगे. आगे कहा कि बैंककर्मियों ने कहा कि हमसे रस्सी ले लो और बगल वाले कमरे में फांसी लगा लो, सारा पैसा माफ हो जाएगा.
दिया प्रार्थनापत्र पुलिस से शिकायत करने के बाद पत्नी को छोड़ा गया. युवक के मुताबिक उसकी पत्नी को करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इसको लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है.