कानपुर में छठवीं के छात्र ने लगायी फांसी, इकलौता बेटा था, चांदी की चेन बनी काल

कानपुर में क्लास-6 के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. बच्चा दो माह पहले जन्मदिन पर बनवाई गई चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया. टीचर ने कहा- मां को बुलाकर लाओगे तब चेन दूंगा.

घर में पिटाई के डर से छात्र ने घर आकर फंदा लगा लिया। इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के समय टीचर मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में इटावा गए थे। खाना खाने के लिए दादी कमरे में बुलाने पहुंची तो बच्चा गेट के कुंडे से फंदा लगा कर लटका हुआ था।

यह देख दादी चीख पड़ीं। परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी। परिजन बच्चे को निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला मंगलवार शाम गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर कॉलोनी का है। मां प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। पिता भी प्राइवेट नौकरी करते हैं।

कानपुर में इकलौते बेटे स्वास्तिक की मौत के बाद मां पूजा के आंसू सूख चुके हैं. वह रह-रहकर बेसुध हो जा रही हैं.

इकलौता बेटा था स्वास्तिक: दादा नगर कॉलोनी निवासी ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली एक कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं। पत्नी पूजा शर्मा गोविंद नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उनका बेटा स्वास्तिक कानपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर में छठवीं क्लास में पढ़ता था। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत और उनकी मां घर के सामने ही दूसरे मकान में रहते हैं।

पिता बोले- बेटे के जन्मदिन पर खरीदी थी चेन: पिता ऋषि ने बताया कि स्वास्तिक कई दिनों से चेन पहनने की जिद कर रहा था. 27 मई को उसके जन्मदिन पर ही हमने चांदी की चेन बनवा कर दी थी, लेकिन हम लोग उसे स्कूल में चेन पहन जाने को लेकर मना कर रहे थे. हमने कहा था- बेटा स्कूल चेन पहनकर मत जाना खो जाएगी. घर में पहना करो. ​​​​​​

टीचर ने जब्त कर ली थी चेन: मंगलवार को स्वास्तिक चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया था. उन्होंने उसे डांट लगाई थी कि मां को लेकर आना तब चेन मिलेगी. इसके बाद वह मां की डांट के डर से परेशान था. स्कूल में साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त राजवीर ने बताया- स्वास्तिक बहुत डरा हुआ था. छुट्टी के बाद स्वास्तिक उसके घर आया था। कह रहा था कि टीचर ने चेन जमा कर ली है. कहा- मां को लेकर आओगे तभी चेन मिलेगी. डर लग रहा है मम्मी मारेंगी तो नहीं. इस पर मैंने उसे समझाया कि कुछ नहीं होगा. फिर वह घर चला गया. फिर उसका शव फंदे से लटकता मिला. मुझे क्या पता था कि यही चेन उसकी जान ले लेगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!