नागपंचमी आज: 44 साल बन रहा है बेहद शुभ संयोग, पूजन के लिए सिर्फ इतने घंटे का मुहूर्त

पूरे देश में 29 जुलाई यानी आज नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार सावन के पवित्र महीने में मनाया जाता है, जो कि 9 अगस्त को समाप्त होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर साल नाग पंचमी मनाई जाती है. हिंदू संस्कृति में, यह दिन नागों के प्रति बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्त नाग देवता की पूजा करते हैं और अपने परिवार, की कुशलता के लिए प्रार्थना करते हैं.

नाग पंचमी 2025 तिथि: पंचांग के मुताबिक, नाग पंचमी की तिथि 28 जुलाई यानी कल रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 30 जुलाई की रात 12 बजकर 46 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, नाग पंचमी 29 जुलाई यानी आज ही मनाई जा रही है.

नाग पंचमी 2025 पूजन मुहूर्त 

नाग पंचमी का पूजन मुहूर्त आज सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा जिसकी कुल अवधि 2 घंटे 43 मिनट की रहेगी. इस मुहूर्त में नाग देवता का पूजा करना बहुत ही शुभ माना जा रहा है.

नाग पंचमी के दिन मंगला गौरी व्रत का शुभ संयोग 44 साल बाद बन रहा है. इस दिन अगर भगवान शिव के मंत्रों और नाग गायत्री का जाप किया जाए तो कल्याणकारी परिणाम प्राप्त होते हैं. इस दिन पूजन करने के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त 5:40 से 8:20 का बताया गया है.

नाग पंचमी पूजन विधि:  इस दिन सुबह स्नान करके शिव जी का स्मरण करें और फिर शिव जी का अभिषेक करें, उन्हें बेलपत्र और जल अर्पित करें. फिर शिव जी के गले में विराजमान नाग की पूजा करें, नाग को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करें. इसके बाद चने, खील, बताशे और कच्चा दूध अर्पित करें. फिर, घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं और इसकी भी पूजा करें. इसके बाद ‘ऊं कुरु कुल्ले फट स्वाहा’  का जाप करते हुए पूरे घर में जल छिड़कें.

नाग पंचमी पर करें ये उपाय
– राहु केतु से परेशान हैं तो करें ये उपाय

इस दिन बड़ी सी एक रस्सी में 7 गांठ लगाकर प्रतीकात्मक रूप से सर्प बनाएं, इसे एक आसन पर स्थापित करें. अब कच्चा दूध, बताशा, फूल अर्पित करें, गुग्गल की धूप जलाएं. उसके बाद राहु के मंत्र ‘ऊं रां राहवे नम:’ और ‘ऊं कें केतवे नम:’ का जाप करें. इसके बाद एक एक करके रस्सी की गांठें खोलते जाएं, अब रस्सी को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.

नाग पंचमी का महत्व: हिंदूओं के लिए, नाग पंचमी एक पवित्र त्योहार माना जाता है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. अपने विषैले स्वभाव के कारण, नागों को देवता माना जाता है और उन्हें सबसे शक्तिशाली जानवरों में से एक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं  के अनुसार, नागों को पाताल लोक का देवता माना जाता है और यह सभी नागों का निवास स्थान है.

इसके अतिरिक्त, ऐसा माना जाता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष और सर्प भय दूर होता है. नाग राजा वासुकी, जो भगवान शिव के गले में लिपटे रहते हैं. कई भक्त देवी मनसा की पूजा करते हैं, जो वासुकी की बहन हैं और जिन्हें भगवान शिव की पुत्री माना जाता है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!