बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ देश का सबसे बड़ा हिट रियलिटी शो है. हर साल की तरह इस साल भी शो को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस को मल्लिका की ‘ना’
19वें सीजन को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई सितारों के नाम की अफवाह चल रही थी. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम भी था.
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 19’ में शामिल होने के बारे में चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया है. एक्ट्रेस ने बकायदा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी है.
मल्लिका शेरावत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात को कंफर्म किया कि वह ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा नहीं होंगी. उन्होंने लिखा, ‘सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए, मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और कभी नहीं करूंगी.’
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत पिछले सीजन के दौरान बिग बॉस में एक गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं. जिसमें वो अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का प्रमोशन करने पहुंचीं थीं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मल्लिका बिग बॉस में पहुंची हो, इससे पहले वो 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आईं थीं.
बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19 बहुत जल्द ही टीवी और OTT पर स्ट्रीम होगा. जानकारी के मुताबिक इस शो में तीन होस्ट्स होंगे. वहीं कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है.