कच्ची रोटी मिलने पर हाथरस में नवोदय के छात्र उतरे सड़क पर, हाईवे की दीवार तोड़कर लगाया जाम

UP के हाथरस में सिकंदराराऊ के अगसौली स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार की सुबह छात्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया. छात्रों ने एनएच की दीवार को तोड़कर जाम लगाया. कच्ची रोटी खाने में मिलने सहित तमाम शिकायतें छात्रों की थी. छात्र गांव खेमगढ़ी के निकट सड़क किनारे बैठकर प्रदर्शन कर रहे है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के समझा बुझाने के बाद भी छात्रों का आक्रोश शांत नहीं हुआ.

अगसौली स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में कई जनपदों के छात्र पढ़ते है. बेहतर सुविधाएं छात्रों को मिले,इसके लिए लगातार शासन की ओर से निर्देश समय समय पर दिए जाते हैं. सोमवार को आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते हुए परिसर से बाहर निकल आए. एनएच की दीवार को तोड़कर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने जाम तो नहीं लगने दिया,आक्रोशित छात्र खेमगढ़ी के निकट सड़क किनारे बैठ गए और नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे. छात्रों का आरोप है कि उन्हें खाने में कच्ची रोटियां दी जाती है. तो वहीं मैंदान में घास अधिक होने के कारण जहरीले कीड़े और सांप के काटने का डर बना रहता है. इतना ही नहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि इस भीषण गर्मी और उमस में पंखे भी काफी धीमे चलते है. छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए.

उन्होंने छात्रों को समझा बुझाकर प्रदर्शन शांत करने का काफी प्रयास किया,लेकिन छात्रों का आक्रोश शांत नहीं हुआ. सूचना पर एडीएम भी मौके पर पहुंच गए,एसडीएम के समझाने पर पांच छात्रों का प्रतिनिधि मंडल कालेज परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को बताने के लिए कालेज परिसर में लेकर गए. सुबह आठ बजे से शुरु हुआ छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. एसडीएम सिकंदराराऊ धमेंद सिंह चौहान का कहना है कि विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए थे। जिन्हें समझा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!