लखनऊ पुलिस ने शनिवार देर रात विधायक का पास, हूटर और भाजपा का झंडा लगा लगी कार पकड़ी. कार में दो युवक सवार थे. पुलिस पूछताछ में कार चला रहे युवक ने कहा- यह सबकुछ पापा ने लगवाया है. वो डॉक्टर हैं. वहीं, जांच में सामने आया कि उसके पिता डॉक्टर नहीं, स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर हैं.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों युवक कार में हूटर बजाते हुए जा रहे थे. पुलिस ने युवकों से पूछताछ के बाद गाड़ी को सीज कर दिया है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार में लगा हुआ पास किसके नाम पर जारी है. मामले में अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. घटना गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र की है.
पुलिस को धौंस दिखाने लगा युवक: पुलिस ने हूटर बजाकर जा रहे कार सवारों को चेकिंग के दौरान रोका. सबसे पहले युवकों से उनका पता पूछा. युवकों ने बताया कि वे मुंशी पुलिया के पास रहते हैं. पुलिस ने रात में गोमती नगर विस्तार में घूमने का कारण पूछा, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इससे पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस कर्मियों ने जब कड़क लहजे में पूछा कि कार में हूटर विधायक का पास और भाजपा का झंडा कैसे लगा रखा है? तो कार चला रहा युवक गुस्से में उखड़ गया. उसने धौंस जमाने के लिए बताया कि उसके पापा डॉक्टर हैं. उन्होंने ही कार में यह सारी चीजें लगवाई हैं.
हालांकि, पुलिस की जांच में युवक का झूठ पकड़ा गया. उसके पिता कहीं भी डॉक्टर नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर हैं. युवक ग्रे कलर की मारुति सियाज कार से जा रहे थे, जो कि गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के नंबर पर रजिस्टर्ड है. कार के मालिक ओमपाल सिंह हैं, जो कि सेक्टर 12, ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं.
कार सीज, जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार सीज कर दी. पुलिस विधायक के पास और कार से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार में लगा विधायक का पास असली है या फर्जी. अगर पास असली है तो किसके नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार से किसी आपराधिक गतिविधि को तो नहीं अंजाम दिया जा रहा था.
गोमती नगर विस्तार थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी ने बताया कि वीआईपी पहचान बताकर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है. केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी.