हरियाली तीज आज: बना महालक्ष्‍मी योग, इन 5 राशि वालों पर होगी नोटों की बारिश; शिव-पार्वती देंगे वरदान

आज 27 जुलाई 2025 को पूरे देश में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. हर साल हरियाली तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. श्रावण में चारों तरफ हरियाली होती है, इसलिए इसको हरियाली तीज कहा जाता है. माना जाता है कि इसी दिन माँ पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था.

खासतौर से ये त्योहार अच्छे तथा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है.  इसके अलावा जिन महिलाओं का विवाह हो चुका है वो भगवान शिव और पार्वती की उपासना करती हैं.

आज सिंह राशि में चंद्रमा और मंगल की युति से धन लक्ष्मी योग बन रहा है. साथ ही गुरु और शुक्र की युति से महालक्ष्मी योग का भी संयोग बना है. यह शुभ योग 5 राशि वालों को भगवान शिव और मां पार्वती का विशेष आशीर्वाद दिलाएंगे.

मेष राशि: मेष राशि के जातकों को अतीत में किए गए कामों का लाभ आज मिलेगा. आपकी महत्‍वपूर्ण योजना पूरी हो सकती है. अटके हुए काम बनेंगे. रचनात्‍मकता चरम पर रहेगी. जीवनसाथी से रिश्‍ते मजबूत होंगे. घर में खुशियां रहेंगी.

​कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को आज हरियाली तीज पर बने शुभ योग लक्ष्‍य प्राप्ति में मददगार बनेंगे. आप बेहद खुश और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. नौकरी-व्‍यापार का ऐसा काम बन सकता है जो आर्थिक लाभ कराएगा. नए अवसर मिलेंगे. घर परिवार में सुख शांति रहेगी.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले लोगों की पर्सनालिटी में निखार आएगा. लोग आपकी लीडरशिप की तारीफ करेंगे. करियर में उन्‍नति के योग बन रहे हैं. आर्थिक लाभ होगा. मान सम्मान भी मिलेगा. विशेष तौर पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अच्‍छा है.

​तुला राशि: तुला राशि के जातकों को आज बंपर कमाई करने का मौका मिल सकता है. आपको ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उसका लाभ भी मिलेगा. दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा. कोई पुरानी इच्‍छा पूरी हो सकती है. घर में खुशी का माहौल रहेगा.

​कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए हरियाली तीज जीवन में हरियाली और खुशहाली बिखेरने वाली साबित होगी. करियर-कारोबार में तरक्‍की मिलने के योग बनेंगे. सभी का साथ आपके काम पूरे कराएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

हरियाली तीज तिथि और मुहूर्त   

हरियाली तीज की पूजा शाम के समय में करते हैं. सूर्यास्त के समय जब प्रदोष काल प्रारंभ होता है तो उसमें तीज पूजा की जाती है. आज यानी 27 जुलाई को सूर्यास्त 07 बजकर15 मिनट पर होगा. इस समय से व्रती महिलाएं पूजा स्थान पर एकत्र होंगी, विधि विधान से तीज माता, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करेंगी. उस समय रवि योग बना रहेगा. शुभ-उत्तम मुहूर्त शाम 07 बजकर15 मिनट से 08 बजकर 33 मिनट तक है. हरियाली तीज के दिन का शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 58 मिनट तक है.

हरियाली तीज पर पूजन के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

आज के  दिन उपवास रखना लाभकारी होता है , अगर व्रत न रख पायें तो केवल सात्विक आहार ग्रहण करें.  साथ ही इस दिन महिलाओं को श्रृंगार जरूर करना चाहिए.  इस दिन माँ पार्वती को श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करना चाहिए. इसके बाद किसी सुहागन स्त्री को उस श्रृंगार की सामग्री को उपहार में दे देना चाहिए . इस दिन महिलाओं को काले सफेद या भूरे वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए.  हरियाली तीज पर प्रदोष काल में ही पूजा करना उत्तम होता है.

अलग -अलग राशि वाले शीघ्र विवाह के लिए पूजा कैसे करें?

मेष वाले तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें साथ ही शिव जी को पंचामृत अर्पित करें.
वृष वाले तीज के दिन शिव और पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करें साथ ही शिव जी को सुगंध अर्पित करें.  मिथुन राशि वाले तीज के दिन माँ पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चन्दन अर्पित करें हरे वस्त्र धारण करें.
कर्क वाले तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें नमः शिवाय का जाप करें.
सिंह राशि वाले तीज के दिन शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें रुद्राष्टक का पाठ करें.
कन्या राशि वाले तीज के दिन शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें मेहँदी जरूर लगाएं.
तुला राशि वाले राशि वाले तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें.
वृश्चिक राशि वाले शिव जी को दूर्वा अर्पित करें पीले वस्त्र धारण करें.
धनु राशि वाले शिव पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें लाल वस्त्र धारण करें.
मकर रासि वाले शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं सफ़ेद चन्दन शिवलिंग पर अर्पित करें.
कुम्भ राशि वाले शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें गुलाबी वस्त्र धारण करके पूजा करें.
मीन राशि वाले शिव और पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें श्रृंगार की सामग्री भेंट करें.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!