यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के खिलाफ एक्शन जारी है. बलरामपुर में शनिवार को छांगुर के भतीजे सबरोज के घर को बुलडोजर से ढहा दिया. करीब 30 मिनट में ही दो बुलडोजर ने पूरे घर को गिरा दिया. इस दौरान भारी तादाद में पुलिस और अफसर मौजूद रहे हैं.
छांगुर बाबा और नसरीन की गिरफ्तारी के बाद ATS ने सबरोज को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. ATS पूछताछ में सामने आया कि सबरोज भी छांगुर बाबा के धर्मांतरण गैंग में शामिल था. वह छांगुर के बलरामपुर में सारे काम देखता था. सबरोज का घर उतरौला तहसील के गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के रेहरा माफी गांव में बना था. यह छांगुर और नसरीन की कोठी से 1 किमी दूर है. प्रशासन ने इससे पहले 8, 9 और 10 जुलाई यानी 3 दिन में छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर बुलडोजर चलाया था. यह कोठी नसरीन के नाम थी.
11 बजे दो बुलडोजर लेकर टीम पहुंचीं: शनिवार सुबह सबसे पहले सबरोज के घर उतरौला कोतवाली की फोर्स पहुंची. 30 पुलिसकर्मी, सीओ राघवेंद्र सिंह और एएसपी विशाल पांडेय पहुंचे. वहां सुरक्षा व्यवस्था देखी. इसके बाद एसडीएम सत्यपाल प्रजापति पहुंचे. दो बुलडोजर ने 7 मिनट में छत ढहाई और 10 मिनट में दीवारें गिरा दी. इसके बाद पिलर खोद दिए. कुल 20-25 मिनट में पूरे घर को जमींदोज कर दिया गया.
300 स्क्वायर फीट में बना था मकान: प्रशासन ने कहा कि सबरोज को 3 बार नोटिस दिया जा चुका है. आखिरी नोटिस 18 जुलाई को दिया गया था। अवैध कब्जा करके उसने 300 स्क्वायर फीट में उसने यह मकान बनाया था. इसमें एक किचन, एक कमरा और एक बरामदा बना हुआ था.
पत्नी बेटों को लेकर मायके गई सबरोज की पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा 10 साल और छोटा 6 साल का है।. आसपास के लोगों ने बताया कि सबरोज की पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई है.