UP में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही, तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में 25 जुलाई, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, 26 और 27 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश, 26 को पूर्वी मध्य प्रदेश, 27 को पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश होने वाली है. इसके अलावा, अगले चार से पांच दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत और पश्चिमी तट और आसपास के घाट इलाकों में मॉनसून की स्थिति सक्रिय रहने की संभावना है.
पूर्व और मध्य भारत की बात करें तो अत्यधिक भारी बारिश 25 जुलाई को ओडिशा, झारखंड, गंगा के मैदानी इलाकों पश्चिम बंगाल में, 25 व 26 जुलाई को विदर्भ, छत्तीसगढ़ में, 26 व 27 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 26 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर होने वाली है. इसके अलावा, भारी से बहुत भारी बारिश मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड में 25-30 जुलाई, बिहार में 25-30 जुलाई, सिक्किम में 25 से 28 जुलाई, बिहार में 25-30 जुलाई तक होने वाली है.
दक्षिण भारत की बात करें तो 25 जुलाई को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने वाली है. इसके अलावा, केरल, माहे, तटीय कर्नाटक में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक, दक्षिण कर्नाटक में 25-27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी. तमिलनाडु, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25-27 जुलाई तक भारी बारिश होगी. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 27 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होगी.
राजस्थान में 26, 28 और 29 जुलाई, उत्तराखंड में 27 और 28 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी. जम्मू कश्मीर में 29 से 31 जुलाई तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 25-31 जुलाई तक, हरियाणा में 27 से 29 जुलाई तक, पश्चिमी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई तक भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है.