फतेहपुर में 12वीं के छात्र की स्कूल के बाहर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छात्र छुट्टी होने पर घर जा रहा था. तभी उस पर स्कूटी सवार नाबालिग तीन लड़कों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
आरोपियों ने डंडे और धारदार हथियार से कई वार किए. इससे छात्र वहीं सड़क पर गिर गया और तड़पने लगा. इसके बाद आरोपी उसे अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए. हमलावर स्कूल गेट से 50 मीटर दूर रास्ते में पहले से खड़े थे. परिजनों ने उसे लखनऊ के KGMU में एडमिट कराया, लेकिन शुक्रवार को छात्र की मौत हो गई. छात्र पर जानलेवा हमला बुधवार (23 जुलाई) को हुआ था जिसका CCTV आज सामने आया है.
पुलिस के अनुसार, चाय की दुकान पर किसी लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था. मामला अफेयर का बताया जा रहा है. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद इलाके में तनाव है. छात्र का शव अभी लखनऊ से घर नहीं पहुंचा है. घर पर भीड़ जुटी है. तनाव को देखते हुए पुलिस-पीएसी तैनात है.
शुक्रवार शाम यहां एक अजीब स्थिति पैदा हो गई. भीड़ के बीच से उठी एक महिला ने दरोगा की पीठ पर मुक्का जड़ दिया. कुर्सी फेंककर मारी. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. उसने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
पिटाई देखकर बाकी छात्र बचाने दौड़े, लेकिन हमलावर मौके से भाग निकले.
आबूनगर डाकबंगला सर्किट हाउस के पास रहने वाले रुआब अहमद मैकेनिक हैं. घर में पत्नी, चार बेटियां और इकलौता बेटा आरिस (16 साल) रहते थे. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। आरिस जेल रोड स्थित कांशीराम आवास के पास महर्षि विद्या मंदिर में 12वीं का छात्र था. रोज की तरह वह बुधवार को स्कूल गया। दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी हुई तो सारे बच्चों के साथ वह भी बाहर आया. स्कूल से करीब 50 मीटर दूर ही पहुंचा होगा, तभी तीन लड़के पहले ही वहां खड़े थे. सड़क पर करीब 50 से ज्यादा बच्चे भी थे। कुछ बच्चे दुकान पर खड़े थे, कुछ जा रहे थे. इसी बीच आरिस भी स्कूल से बाहर निकलता है. वह दुकान पर कुछ देर रुकता है और आगे बढ़ता है. अचानक स्कूटी पर सवार तीन में से एक लड़का तेजी से आया और आरिस के सिर पर हमला कर दिया. इससे आरिस सड़क पर गिर गया.
घर पर रोती-बिलखती महिलाओं ने कहा, हमें न्याय चाहिए. एक लड़का स्कूटी लेकर खड़ा रहा हमलावरों में से एक स्कूटी स्टार्ट करके खड़ा था. दोनों लड़के पीटने के बाद तेजी से स्कूटी पर बैठे और भाग निकले. हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्कूली बच्चे दौड़कर आरिस के पास पहुंचे और कुछ बच्चे स्कूल के भीतर भागे. प्रिंसिपल प्रमोद त्रिपाठी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल आरिस को स्कूली वाहन से लेकर जिला अस्पताल गए. जिला अस्पताल में इलाज के तुरंत बाद उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया. हैलट से गुरुवार रात में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ के KGMU में आरिस की आज, शुक्रवार को मौत हो गई. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, हमले के चलते आरिस के सिर में खून जम गया था, जिससे मौत हुई है। परिवार वाले लखनऊ से शव लेकर निकल चुके हैं.
छात्र के घर के बाहर लोगों की भीड़ है, परिजन अभी शव लेकर नहीं पहुंचे हैं.
आरोपी तीनों लड़के काशीराम कॉलोनी के: जानकारी के अनुसार, हमला करने वाले तीनों छात्र स्कूल के पास ही बनी काशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं. ये तीनों लड़के भी इस स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं. इनमें से जो मुख्य आरोपी लड़का है, वह अनुशासनहीनता करने के आरोप में स्कूल से निकाला जा चुका है. तीन से चार दिन पहले इन लड़कों का चाय की दुकान पर आरिस से झगड़ा हुआ था, मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है, लेकिन कोई इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
आरिस के घर के बाहर मौजूद महिला ने दरोगा पर हमला किया: घर के बाहर पुलिस-पीएसी मामला हिंदू-मुस्लिम से जुड़ा होने के कारण छात्र के घर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है. अभी शव लेकर परिजन नहीं पहुंचे हैं, लेकिन घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है. इसी बीच अचानक पूजा लोधी नाम की महिला वहां पहुंची. उसने पुलिसवालों को बद्तमीजी की. उसने पुलिस पर आरोपी हमलावरों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
महिला ने पुलिस कर्मियों पर कुर्सी फेंककर मारी: महिला ने पुलिस टीम पर हमला किया पुलिस वालों ने और वहां मौजूद लोगों ने पूजा को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। अचानक उसने दरोगा पर हमला कर दिया और थप्पड़ मारा, इसके बाद कुर्सी उठाकर पुलिस टीम के ऊपर फेंक दी. पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि वह अशोक सम्राट चौराहा के पास की रहने वाली है. महिला पर झूठे केस लिखवाने के आरोप लग चुके हैं, जिस कारण वह पुलिस से नाराज थी और माहौल का फायदा उठाकर उसने मारपीट की.
एएसपी बोले- तीनों आरोपियों पर केस दर्ज: अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया, दो दिन पहले एक छात्र पर तीन लड़कों ने हमला कर घायल कर दिया था. घायल बच्चे को लेकर परिजन जिला अस्पताल आया थे. उसके बाद डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था. गुरुवार की रात में लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया था, जहां पर उसकी मौत हो गई. इस मामले में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.