राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों के फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है. इस हादसे में अब तक 5 बच्चों की मौत हो गई है.
मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक का है. यहां स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जहां स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद गांव वालों और स्कूल स्टाफ ने मिलकर मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला. सभी घायलों को मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया, जहां से 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. राहत कार्य जारी है और मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है.