कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र के बर्रा आठ में मंगलवार दोपहर मुंह के कैंसर और दर्द से परेशान युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी. घटना के वक्त पत्नी स्कूल से बेटे को गई थी. वापस लाैटने पर पति का शव घर में फंदे से लटका मिला. परिजनों की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए.
अरविंद कुमार दुबे का बेटा रवि (36) दादानगर स्थित फैक्टरी में काम करता था. बड़े भाई कुलदीप ने बताया कि पिछले दो वर्षों से रवि मुंह के कैंसर से पीड़ित था. उसका इलाज चल रहा था. कुछ दिनों से मुंह न खुलने और असहनीय दर्द से रवि परेशान था. वह तीन दिन से फैक्टरी भी नहीं गया था.
मंगलवार दोपहर पत्नी छह वर्षीय बेटे सम्राट को लेने स्कूल गई थी तभी रवि ने साड़ी के फंदे से पंखे के कुंडे के सहारे लटककर जान दे दी. बेटे की माैत से मां शशि बेसुध हो गईं. गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि युवक ने बीमारी से ऊबकर जान दी है. पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.