बदायूं के थाने में घुसा सांड़ , जा पहुंचा तीसरी मंजिल, करीब 3 घंटे बाद बेहोश करके उतारा गया नीचे

UP के बदायूं में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक छुट्टा सांड़ अचानक उझानी कोतवाली परिसर में घुस आया. पहले तो सभी को लगा कि वह परिसर में ही घूमेगा और चला जाएगा, लेकिन हैरानी तब हुई जब वह थाने की बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गया और सीढ़ियों से चढ़ते हुए सीधे तीसरी मंजिल तक पहुंच गया.

क्या हुआ थाने में?

यह दृश्य देख पुलिसकर्मियों से लेकर फरियादियों तक सभी हक्के-बक्के रह गए. थाने में तीन मंजिला भवन है, और सांड को इतनी ऊंचाई तक पहुंचते देख भगदड़ जैसे हालात बन गए. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे, क्योंकि किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि एक भारी-भरकम सांड़ ऊपर तक चढ़ जाएगा.

घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और पशुपालन विभाग की टीमों को मौके पर बुलाया गया. सभी ने सांड को सुरक्षित निकालने की योजना पर काम शुरू किया. इस दौरान दर्जनों लोग रेस्क्यू में जुटे रहे.

सांड़ को बेहोश कर किया गया रेस्क्यू

तीसरी मंजिल पर फंसे सांड को नीचे लाना आसान नहीं था. उसके व्यवहार को देखते हुए तय किया गया कि सुरक्षा और नियंत्रण के लिए उसे बेहोश करना जरूरी है, जिससे किसी को चोट न पहुंचे और खुद सांड को भी ज़्यादा नुकसान न हो. इसलिए पशु चिकित्सकों ने उसे ट्रैंक्विलाइज़र (बेहोशी का इंजेक्शन) देकर आंशिक रूप से बेहोश किया, और फिर रस्सियों के सहारे कई लोगों की मदद से नीचे उतारा गया.

सांड़ को आईं कुछ हल्की चोटें

नीचे उतारने की प्रक्रिया के दौरान, सांड़ को हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं, लेकिन पशुचिकित्सक  ने बताया कि वह चोटें हल्की हैं और धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगी. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला, जिसके बाद टीम ने मिलकर इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फिलहाल, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक सांड़ कैसे इतनी ऊंचाई तक चढ़ गया इस घटना से यह भी दिखा कि छुट्टा पशु की समस्या किस तरह से किसी भी समय बड़ी चुनौती बन सकती है. सौभाग्य से इस पूरे घटनाक्रम में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इसने सभी संबंधित विभागों को चौकन्ना जरूर कर दिया है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!