कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने युवक अरबाज की नृशंस हत्या करके गंगा किनारे फेंकने के मामले का 24 घंटे के भीतर ही खुलासे के करीब पहुंच गई है. जल्द ही हत्यारोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजेगी. दो हत्यारोपियों को हिरासत में लिया और अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
हत्या के पीछे की वजह जानने को पुलिस पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पिता ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम और मुख्तार से झगड़ा हुआ था. इन लोगों ने धमकाते हुए कहा था कि बेटे का कफन तैयार रखना. मैं समझ नहीं पाया कि रंजिश में बेटे की हत्या कर देंगे.
मोहल्ले के युवकों ने दिया जघन्य हत्याकांड को अंजाम, पुलिस जल्द करेगी खुलासा: जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी 20 वर्षीय अरबाज खान का रक्तरंजित शव मंगलवार को घर से सौ मीटर दूर गंगा किनारे मिला था. हत्याकांड के बाद मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम, उसका भाई अरमान उर्फ कटी, समीर, मुख्तार और उसके बेटा शोएब गायब है. इससे परिवार के लोगों ने इन सभी पर हत्या का संदेह जताते हुए चकेरी थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. चकेरी पुलिस ने एक युवती समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
इसके साथ ही हत्या में नामजद दो आरोपियों को देर रात पुलिस ने दबोच लिया और अब उनसे भी पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है. पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली हैं.
डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करके हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है. मोहल्ले के ही लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है. हत्या की वजह जानने को पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
बेटे की नृशंस हत्या के बाद पिता क्या बोले…। पिता रियाज ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम और मुख्तार के घर वालों से झगड़ा था. इन लोगों ने पहले धमकी देते हुए कहा था कि बेटे अरबाज का कफन तैयार रखना. कहा था कि बेटा कहीं भी दिख गया तो उसकी हत्या कर देंगे. झगड़ा अरमान और राजा का था, लेकिन बेटे अरबाज की दोस्ती और बीच बचाव करने के चलते उससे विवाद हो गया था. इसके बाद से मोहल्ले के रहने वाले मुस्लिम, उसका भाई अरमान उर्फ कटी, समीर, मुख्तार और उसके बेटा शोएब रंजिश मानने लगे और फिर इन लोगों ने सोमवार रात को बेटे को कॉल कर करके बुलाया और हत्या कर दी.
देर रात तक बेटे के नहीं लौटने पर हम लोगों ने तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. रात से ही बेटे का मोबाइल स्विच ऑफ है. हम लोगों को लगा कि दोस्तों के साथ बाहर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोहल्ले में रहने वाला समीर देर रात से ही अपने घर से गायब है. मुझे लगा कि समीर भी घर पर नहीं है, दोनों दोस्त साथ ही होंगे और हम ड्यूटी चले गए. सुबह बेटे का शव मिला तो पता चला कि हत्या कर दी गई है.
एक सप्ताह पहले रची मर्डर की साजिश: पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में सामने आया है कि मोहल्ले के रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। एक सप्ताह पहले ही मर्डर की साजिश रची गई थी, लेकिन अरबाज के गंगा में छलांग लगाने पर पुलिस ने उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया था. जेल से बाहर आते ही उसे फिर से टारगेट पर लिया और देर रात कॉल करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को कॉल डिटेल से भी अहम सुराग मिले, जिससे हत्यारोपियों तक पहुंची है.
ये था पूरा घटनाक्रम: मृतक के पिता टेनरी कर्मी रियाज ने बताया कि अरबाज के दो छोटे भाई और तीन बहने हैं. सोमवार की रात दस बजे अरबाज घर आया था और खाना खाकर छत पर बैठा था. अरबाज के पास लगातार फोन आ रहा था. रात करीब साढ़े बारह बजे वह फोन पर बात करने के बाद घर से निकला. इसके बाद वापस घर नही लौटा. भाई सलमान ने बताया कि अरबाज के न लौटने पर पिता देर रात दो बजे तक उसे ढूंढते रहें लेकिन अरबाज का कुछ पता नही चल सका था. मंगलवार सुबह घर से 100 मीटर दूर गंगा किनारे अरबाज का रक्तरंजित शव मिला था.