दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा ‘अमंगल’ होते-होते बच गया. हॉन्ग-कॉन्ग से आए एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग के बाद आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। जिस वक्त विमान के ऑग्जलरी पावर यूनिट (APU) में आग भड़की, यात्रियों ने विमान से उतरना शुरू ही किया था. आग की वजह से विमान को कुछ नुकसान हुआ है. यात्री और क्रू के सदस्य सुरक्षित विमान से निकलने में कामयाब रहे.
दिल्ली में एयर इंडिया विमान के साथ यह दुर्घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक महीने पहले ही अहमदाबाद में विमानन कंपनी का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा एक दिन पहले मुंबई में एयर इंडिया के विमान के पहिये लैडिंग के वक्त फट गए। विमान को मामूली नुकसान हुआ और यात्री बाल-बाल बच गए.
मंगलवार 22 जुलाई को एयर इंडिया का विमान AI 315 हॉन्ग-कॉन्ग से यात्रियों को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. एयर इंडिया की ओर से जारी एक बयान में बताया गया, ‘आग विमान के ऑग्जिलरी पावर यूनिट (APU) में लगी. लैडिंग के बाद विमान को गेट पर पार्क किया गया था। घटना तब घटी जब यात्रियों ने विमान से उतरना शुरू किया था और APU सिस्टिम डिजाइन के मुताबिक खुद ही बंद हो चुका था.’ अभी यह नहीं पता चला है कि विमान में कुल कितने यात्रियों ने सफर किया था और घटना के वक्त कितने निकल चुके थे और कितने अंदर थे.
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘एयरक्राफ्ट को कुछ नुकसान पहुंचा है. हालांकि, यात्री और क्रू सदस्य सामान्य रूप से निकल गए और सुरक्षित हैं. विमान को जमीन पर जांच के लिए रोका गया है और नियामक (डीजीसीए) को सूचना दी गई है.’ विमानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24.कॉम के मुताबिक यह विमान 12 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था.