कानपुर के बिधनू में मंगलवार सुबह हमीरपुर हाईवे पर मगरासा गांव मोड़ के पास डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. साढ़ थाना क्षेत्र के भेलसा गांव निवासी नीरज शुक्ला (22) अपने बड़े भाई सौरभ शुक्ला (25) के साथ बाइक से नौबस्ता की ओर जा रहे थे.
छोटा भाई नीरज बाइक चला रहा था. हाईवे पर मगरासा गांव मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, नीरज की नाजुक हालत देख उसे हैलट रेफर कर दिया. बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डंपर का पता लगाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.