कानपुर के जाजमऊ में बाजपेई नगर ऊंचा टीला में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव उसके घर से 100 मीटर दूर गंगा किनारे पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर डीसीपी। पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी एसीपी कैंट समेत फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर गंगापुल से छलांग लगाते हुए वायरल हुआ था. मृतक बीते रविवार को ही जेल से बाहर आया था.
मिली जानकारी के अनुसार जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी 20 वर्षीय अरबाज खान लोडर चालक था. अरबाज के पिता रियाज टेनरी कर्मी हैं. अरबाज के दो छोटे भाई और तीन बहने हैं. छोटे भाई सलमान ने बताया कि बीते सोमवार की रात दस बजे अरबाज घर आया था और खाना खाकर छत पर बैठा था. अरबाज के पास लगातार फोन आ रहा था. करीब साढ़े बारह बजे वह फोन पर बात करने के बाद घर से निकला. इसके बाद वापस घर नही लौटा.
भाई सलमान ने बताया कि अरबाज के न लौटने पर पिता देर रात दो बजे तक उसे ढूंढते रहे लेकिन अरबाज का कुछ पता नही चल सका था. मंगलवार सुबह घर से 100 मीटर दूर गंगा किनारे इलाके बॉबी, फूल बाबू आदि ने शव पड़ा देखा तो अरबाज के घर मे सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जजांच पड़ताल की. वही मौके पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय समेत फोरेंसिक टीम भी पहुंची और पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए.
मृतक का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था वही गला एल्युमिनियम की तार से कसा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के दोस्तो समेत उसके करीबियों से पूछताछ शुरू की. मृतक का कुछ दिनों पहले जाजमऊ गंगापुल से गंगा में छलांग लगाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. जिस पर वह बीते रविवार को ही जेल से छूटकर आया था.
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मृतक की गला रेतकर और तार से गला कसकर हत्या कर शव को फेंका गया है. मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.