सहारनपुर। श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के दौरान सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता के प्रयासों से देहरादून रोड पर एक विशाल कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में आ रहे शिवभक्तों के लिए जलपान, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम आदि की मुफ्त व्यवस्था की गई।
इस सेवा शिविर का शुभारंभ देश के जाने-माने वरिष्ठ क्रिकेटर और समाजसेवी मौ. अकरम द्वारा किया गया। मौ. अकरम विशेष रूप से सहारनपुर पहुंचे और शिवभक्तों की सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमें बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। यही असली धर्म है और यही समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।”
इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य और खिलाड़ियों की पूरी टीम सेवा कार्यों में जुटी रही। जगह-जगह ठंडे पानी, फल, दवाई और विश्राम की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
राजीव गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन न सिर्फ खेल के मैदान में बल्कि समाजसेवा में भी हमेशा आगे रही है और आगे भी जनहित में ऐसे कार्य करती रहेगी।
यह सेवा शिविर न सिर्फ शिवभक्तों के लिए राहत देने वाला रहा, बल्कि इससे यह संदेश भी गया कि खेल जगत से जुड़े लोग समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं।