कानपुर में हमीरपुर के रागौल स्टेशन के पास लाइन दोहरीकरण का काम होने से शनिवार को सभी पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें बंद रहेंगी. केवल एक एक्सप्रेस ट्रेन ही निकलेगी. वहीं, यमुना पुल की मरम्मत होने से दो दिन वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इससे हमीरपुर की ओर आने जाने वाहन भी बंद रहेंगे. इससे यात्रियों दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
सीओ यातायात शाहरुख खान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों यमुना पुल की मरम्मत का का काम चल रहा है. सप्ताह के हर शनिवार व रविवार को पुल पर आवागमन रोक कर काम होता है. इसके चलते शनिवार व रविवार को मरम्मत का काम होगा. इससे कोई भी वाहन पुल से नहीं निकल सकेंगे. उधर, हमीरपुर के रागौल स्टेशन के पास रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम होने से शनिवार को सभी पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें भी बंद रहेंगी. इसका प्रभाव रविवार की सुबह आवागमन पर पड़ेगा.
सीओ यातायात खान ने पुल बंद होने के बाद ट्रैफिक के डायवर्सन को लेकर हालात का जायज़ा भी लिया. मलप्पम हो कि शनिवार और रविवार को पुल बंद कर कार्य चल रहा था और कई हफ्तों से मरम्मतीकरण का कार्य हो रहा है लेकिन अब पूर्ण होने की स्थिति में आ गया है, आज कोठी नंबर एक व दो की वेयरिंग बदली जाएगी और बेयरिंग बदलने के बाद यमुना पुल में पूर्ण रूप से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.