कानपुर के बाबू पुरवा सबस्टेशन पर बिजली की 24 घंटे से अधिक समय की अघोषित कटौती से परेशान होकर कैंट विधायक हसन रूमी धरने पर बैठ गए हैं. उनके साथ सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय लोग, पार्षद पति अखिल शानू और पार्षद पति आलोक यादव भी सब-स्टेशन के अंदर मौजूद हैं.
विधायक हसन रूमी ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के निजीकरण के कारण अधिकारी और कर्मचारियों के बीच तालमेल की कमी है. उनका कहना है कि कर्मचारियों के संसाधन छीने जा रहे हैं, जिसका खामियाजा उपभोक्ता बिजली कटौती के रूप में भुगत रहा है.
रूमी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हर साल बारिश का मौसम आता है और पेड़ों की छंटाई भी होती है, लेकिन बिजली व्यवस्था का इतना बुरा हाल पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि केस्को के एसडीओ से बात करने के बाद भी उन्हें केवल आश्वासन ही मिला, जिसके बाद मजबूरन उन्हें आज धरने पर बैठना पड़ा है. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है, लेकिन सबस्टेशन से कर्मचारी और अधिकारी नदारद बताए जा रहे हैं.