महोबा जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश जानलेवा बन गई. थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में रात करीब तीन बजे बारिश के बीच कच्चा मकान ढह गया. इससे मां-बेटे की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि पिता- पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिजहरी गांव निवासी वृंदावन यादव (42) अपनी पत्नी जसोदा (35), बेटे ज्ञानसिंह (8) व प्राण सिंह (16) के साथ बृहस्पतिवार की रात भोजन करने के बाद कच्चे मकान में सो गया. रात करीब तीन बजे भारी बारिश के बीच कच्चा मकान ढह गया. इससे पूरा परिवार मलबे में दब गया.
चीख पुकार सुन पड़ोसी दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक जशोदा व उसके बेटे प्राण सिंह की मौत हो गई वहीं, वृंदावन यादव व ज्ञान सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया.