क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स स्टेट मल्टी डे चैलेंज ट्रॉफी आयोजित कर रहा है।
वूमेन्स चैलेंज ट्राफी पहली वूमेन्स स्टेट मल्टी डे चैलेंजर्स ट्रॉफी 2025-26 कल 11 जून से 18 जून हरिद्वार में आयोजित होने जा रही है। गौरतलब है कि इस चैलेंज ट्रॉफी में चार टीमें खेल रही हैं।
उत्तराखंड की लगभग 100 लड़कियां इस चैलेंजर्स ट्रॉफी में भाग ले रही है। पहली बार उत्तराखंड में मल्टी दे चैलेंजर्स ट्रॉफी आयोजित होने जा रही है। इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं भाग ले रही है, आठ दिवसीय यह मैच दो ग्राउंड में खेला जाएगा।
भल्ला कॉलेज ग्राउंड और एसएससी क्रिकेट ग्राउंड हरिद्वार में यह आठ दिवसीय मैच आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि इस तरह के मुकाबलों से उत्तराखंड में महिला क्रिकेट का विकास होगा और क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।