कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र में चौकी इंचार्ज की देख रेख में हो रहा था ‘गोमांस का व्यपार’. ग्रामीणों को जानकारी मिली तब पुलिस से लगाई गुहार, पर चौकी इंचार्ज ने कोई भी तवज्जो न देते हुए कोई एक्शन नही लिया. चौकी इंचार्ज के इस तौर-तरीका के बाद ग्रामीणों ने मामला खुद संभाला और चारो विक्रेताओं को दौरा-दौरा कर पीटा. इसके बाद चारो विक्रेताओं को ककवन थानेदार को शोप दिया. ककवन पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश एक हंगामे में तब्दील हो गया. जिसके बाद ककवन एसओ और बिल्हौर एसीपी मौके पर पहुच गये. बिल्हौर विधायक ने भी पुलिस की साठगांठ की आपत्ति जताई. इसके बाद चौकी इन्चार्ग को तत्काल सस्पेंड कर, गोमांस के चारो विक्रेताओं के घर पर बुलडोज़र एक्शन लिया गया.
पुलिस ने नही किया कोई एक्शन, ग्रामीणों ने दिखा दिया रिएक्शन
बिल्हौर विधानसभा के ककवन थाने की बिषधन पुलिस चौकी से एक किलोमीटर के अन्तराल में खुले आम चल रहा था ‘गोमांस का व्यपार’. ग्रामीणों को जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने चौकी इन्चार्ग अतुल यादव को सूचित किया. पर चौकी इंचार्ज अतुल यादव के कोई एक्शन न लेने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और गोमांस के चारो विक्रेताओं को दौरा-दौरा कर पीटा और फिर ककवन पुलिस के हवाले कर दिया. चौकी इन्चार्ग की ‘गोमांस के व्यपार’ में संलिप्तता का आरोप लगते हुए ग्रामीणों ने बवाल काट दिया. जिसके बाद ककवन एसओ धर्मेन्द्र गुप्ता बिल्हौर एसीपी अमरनाथ यादव मौके पर पहुच गये. बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर भी मौके पर पहुचे और पुलिस की साठगांठ की आपत्ति जताई. एसीपी ने बताया की गोकशी व्यापार में संलिप्त चारो आरोपियों को अरेस्ट करके, चारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, मौके पर पहुची फोरेंसिक टीम ने गोमांश का सैंपल जांच के लिए भेजा.
गोकशी के आरोपियों के घर में चला बुलडोज़र एक्शन
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया की दो कुंटल प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. इसी दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और हंगामे की सूचना से बिल्हौर विधायक समेत भाजपाई भी इकट्ठा हो गये. गोकशी के आरोपियों के घर में चला बुलडोज़र एक्शन घर का एक बड़ा हिस्सा जमीदोज क्र दिया गया. घटना के बाद मामले में लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज अतुल यादव को सस्पेंड कर दिया.