कान्स 2025 फिल्म फेस्टिवल के लिए बेटी संग फ्रांस पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, मां-बेटी का यूं हुआ वेलकम

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जलवा बिखेरने ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या को उनकी बेटी आराध्या के साथ फ्रांस के कान्स में देखा गया. 21 और 22 मई को ऐश्वर्या, फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करेंगी. दोनों की वीडियो सामने आई है, जिसमें उनका स्वागत हो रहा है. कान्स 2025 से ऐश्वर्या और आराध्या की वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें टीम के साथ होटल की तरफ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस जल्द रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी.

ऐश्वर्या और आराध्या को नीस हवाई अड्डे पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. ऐश्वर्या ने नेवी ब्लू ट्रेंच कोट में बेहद आकर्षक लुक अपनाया, जबकि आराध्या काले कोट में सादगी और स्टाइल का मिश्रण लिए नजर आईं. दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया और स्वागत करने वालों से बातचीत की. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें प्रशंसकों ने उनकी सादगी और खूबसूरती की तारीफ की. एक फैन ने लिखा, ‘क्वीन इज बैक!’

ऐश्वर्या 2002 में ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के साथ कान्स में डेब्यू करने के बाद से इस फेस्टिवल की नियमित मेहमान रही हैं. वह 2003 में पहली भारतीय जूरी मेंबर बनीं और लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराती रही हैं. उनकी रेड कार्पेट उपस्थिति हर साल चर्चा का विषय बनती है. पिछले साल, 2024 में उन्होंने टूटी हुई बाजू के बावजूद काले-सफेद गाउन में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा था. इस बार भी प्रशंसक उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आराध्या, जो 2011 में जन्मीं, अपनी मां के साथ कई सालों से कान्स में नजर आती रही हैं. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि आराध्या को कान्स का माहौल बेहद पसंद है. वह वहां दोस्तों से मिलती हैं और सिनेमा के प्रति उनकी रुचि बढ़ रही है. यह मां-बेटी की जोड़ी अपने खास बॉन्ड और एकसाथ बिताए पलों के लिए जानी जाती है. कान्स 2025, जो 25 मई तक चलेगा, में ऐश्वर्या के स्टाइलिश अवतार और सिनेमा के प्रति उनके योगदान की झलक देखने को मिलेगी. उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उत्साह जता रहे हैं और उनके रेड कार्पेट लुक का इंतजार कर रहे हैं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!