बदरीनाथ हाईवे पर बरसात के बाद आफत, मलबें में दबीं गाड़ियां; यात्रा रोकी गयी

उत्तराखंड के चमोली जिलें में बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार देर शाम को भारी बारिश ने जमकर आफत मचाई है बारिश के बाद नदियां और गदेरे उफान पर आ गए. बारिश के बाद कई गाड़ियां मलबें में दब गईं. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए बदरीनाथ चारधाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है.

हालांकि, राहत की बात रही कि भारी बरसात की वजह से किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बुधवार शाम को तेज बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास गदेरे ने अपना रौद्र रूप दिखाया. बरसात के आए मलबे में कई गाड़ियां दब गईं हैं और दुकानों में भी मलबा घुसने से नुकसान हुआ है. भारी बरसात के बाद काफी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.

सोमवार देर शाम तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। बरसात की वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. चमोली जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. बदरीनाथ धाम रूट पर तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है. विदित हो कि साल 2023 में भी भारी बारिश के बाद पीपलकोट और आसपास के इलाकों में गदेरों और नदियों के उफान पर आने से जमकर नुकसान हुआ है.

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सोमवार देर शाम को भारी बारिश से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में आए मलबे को हटाने के लिए दो-दो जेसीबी मशीनें लगाईं गईं हैं.

जिलाधिकारी तिवारी ने बताया कि मलबे हटते और हाईवे को ठीक करते ही बदरीनाथ यात्रा को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने चारधाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि खराब मौसम विशेषकर भारी बारिश के दौरान वह सतर्क रहने के साथ ही सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं.

बदरीनाथ धाम यात्रा रोकी: बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी रूट पर भारी बारिश के साथ हाईवे पर काफी मात्रा में मलबा आ गया है. प्रशासन की ओर से मलबा को हटाने का काम जारी है. इसी के बीच बदरीनाथ धाम को जा रहे तीर्थ यात्रियों को पीपलकोटी, कर्णप्रयाग और जोशीमठ पर रोका जा रहा है.

किसी भी तीर्थ यात्री को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. हालांकि, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है.

पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ अलर्ट: चमोली में भारी बारिश के बाद पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेषतौर से फोकस करने के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर रोका जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की ओर से भी अतिरिक्त सुरक्षाा बरती जा रही है.

क्या है उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में 20 मई से बारिश और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, वर्षा के तेज दौर एवं 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत एवं नैनीताल में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि, 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!