VIDEO: कमर में लाल दुपट्टा और हाथ में मोरपंख, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के ‘सहरा नृत्य’ ने जीता दिल

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज दिखा. कमर में लाल रंग का दुपट्टा. एक हाथ में मोरपंख और दूसरे में डंडा. इस वेशभूषा में उन्होंने आदिवासी लोगों के साथ नृत्य कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को आदिवासी संस्कृति में रंग गए. चंदेरी के कार्यक्रम के बाद सिंधिया आदिवासी गांव कालीटोर पहुंचे. यहां ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान आदिवासी समुदाय ने सिंधिया का स्वागत पारंपरिक सहरा नृत्य से किया.

आदिवासी लोगों को नृत्य करता देख सिंधिया खुद को रोक न सके. उन्होंने ने भी आदिवासी परंपरा का सम्मान करते हुए नृत्य में हिस्सा लिया. उन्होंने कमर में लाल रंग का दुपट्टा बांधा और एक दुपट्टा कंधे पर डाला. एक हाथ में मोरपंख और दूसरे में डंडा लेकर आदिवासी भाइयों के साथ काफी देर तक नृत्य किया. आदिवासी समुदाय में अतिथि के स्वागत में सहरा नृत्य की परंपरा है. केंद्रीय मंत्री के इस सहज व्यवहार से गांव के लोगों में उत्साह का माहौल बन गया. सिंधिया ने आदिवासी संस्कृति के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनकी परंपराओं में शामिल होकर एक सकारात्मक संदेश दिया.

सिंधिया करीब 5 मिनट तक आदिवासी धुनों पर झूमते रहे। मंत्री को अपने बीच इस अंदाज में पाकर ग्रामीण काफी खुश दिखाई दिए. गौरतलब है कि आदिवासी समुदाय अपने पारंपरिक तरीके से किसी भी आगंतुक का स्वागत “सहारा नृत्य” से करते है. सिंधिया ने न सिर्फ इस परंपरा को सम्मान दिया बल्कि खुद भी उसमें शामिल होकर लोगों का दिल जीत लिया. बता दें कि सिंधिया रविवार की देर रात चंदेरी पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया था.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!