रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. पहली फिल्म के बाद से ही राशा फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. राशा ने एक अवॉर्ड सेरेमनी में अपनी किलर डांस परफॉर्मेंस से हर किसी को खुश कर दिया.
अवॉर्ड शो में राशा अपनी मॉम और दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर धुआंधार डांस करती हुई दिखाई दीं. राशा के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. राशा के किलर डांस मूव्ज, दिलकश अदाएं और एक्सप्रेशंस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस राशा की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा- राशा शानदार डांस करती है. दूसरे ने लिखा- राशा अपनी मम्मी की कॉपी हैं. वो जल्द ही नेक्स्ट सुपरस्टार बनेंगी.
कई फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ राशा के धुआंधार डांस की तारीफ कर रहे हैं. वैसे आपको राशा का अंदाज कैसा लगा? फैंस को अब राशा के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है. हालांकि, अभी उन्होंने कुछ ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है.