कौशांबी में हाईवे पर रात में बरसने लगे नोट, बदमाशों के पीछे भाग रही भीड़ रुपए बटोरने लगी

UP के कौशांबी में हाईवे पर अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी. बदमाशों का पीछा कर रही भीड़ नोट बटोरने में जुट गई. इस दौरान जो भी वाहन सवार वहां से गुजरा रुक कर नोट उठाने लगा. ये नजारा किसी फिल्म की सीन से कम नहीं था लेकिन सच तो यह कि व्यापारी के रुपयों के लूट का है. भीड़ ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. हाईवे से आधे घंटे में 20 लाख रुपए बटोरकर व्यापारी को लौटा दिए.

घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे कोखराज थाना क्षेत्र की है. व्यापारी से लूट के बाद बदमाश पैदल भाग रहे थे. लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश फिल्मी स्टाइल में सड़क पर रुपए उड़ाने लगे. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि सड़क पर नोट बिखरे पड़े हैं और लोग भाग-भागकर नोट उठा रहे हैं.

गुजरात निवासी जीरा व्यापारी भावेश

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात निवासी जीरा व्यापारी भावेश ने बताया कि मेरा जीरे का कारोबार है. मैं वाराणसी और प्रयागराज से व्यापारियों से रुपए लेकर दिल्ली जा रहा था. मेरे पास दो बैग थे एक में करीब 20 लाख रुपए थे. रात करीब 9:30 बजे बस कोखराज स्थित जायसवाल ढाबे पर रुकी. यात्री खाना खाने के लिए उतरने लगे. इसी बीच बस में पहले से बैठे दो लोग मेरे पास आए और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. भावेश ने बताया कि मेरे शोर मचाने पर यात्री और स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया. लोगों को पीछे आते देख बदमाश बैग से रुपए निकालकर सड़क पर फेंकने लगे. बदमाशों का पीछा कर रहे लोग रुककर नोट बटोरने लगे. बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूरी जानकारी ली. तीन घंटे तक बदमाशों को तलाशती रही. पुलिस लूट की सूचना पर कोखराज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. व्यापारी से पूछताछ की. बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. व्यापारी ने बताया कि लोगों ने लूट के सारे रुपए सड़क से उठाकर मुझे वापस लौटा दिए.

व्यापारी भावेश से पूछताछ करती पुलिस

भावेश ने बताया कि उसका पैसा मिल गया है। वह अब प्रयागराज जा रहा है. भावेश कुमार ने बताया कि मेरा सारा पैसा वापस मिल गया है. मैंने अपने लोगों को सूचना दे दी है और अब मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, बल्कि अपने साथियों के साथ प्रयागराज लौट रहा हूं.

एसपी ने बताया- कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो आरोपी रुपए सड़क पर उड़ाते हुए भागने लगे. लोगों ने रुपए इकट्ठा कर व्यापारी को लौटा दिए. प्रारंभ में व्यापारी ने बड़ी राशि गायब होने की बात कही थी, लेकिन जब गिरे हुए सभी रुपए वापस मिल गए, तो उसने संतोष जताया कि उसका पूरा पैसा मिल गया है. कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. व्यापारी अपने लोगों के साथ रात में ही प्रयागराज वापस लौट गया.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!