पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. इसी का परिणाम में है कि 24 घंटे में 6 खुंखार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है. हालांकि अभी भी आठ दशहतगर्दों की तलाश जारी है.
आज जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि उनके पास आतंकियों की सटीक जानकारी थी, जिसके कारण दोनों ही आपरेशन सफल रहा. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
हाल के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा, “पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं. ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया. हम यहां आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”