जून में बुध का डबल गोचर 3 राशियों को बनाएगा अथाह धन का मालिक, करियर और कारोबार में खुलेंगे तरक्की के रास्ते

वैदिक ज्योतिष अनुसार जून में बुद्धि का कारक बुध ग्रह अपनी स्वराशि मिथुन और कर्क में प्रवेश कर जाएंगे जिससे राशि चक्र की कुछ राशियों के करियर व कारोबार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं.

सबसे पहले 6 जून 2025 को बुध ग्रह का गोचर सुबह के समय 9 बजकर 29 मिनट पर होगा. इस समय बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर अति शुभ देखने को मिलेगा.

इसके बाद 22 जून को रात 9 बजकर 33 मिनट पर बुध ग्रह चंद्रमा की राशि यानी कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का प्रभाव भी कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है.

इन गोचर से कुछ राशियों पर बहुत शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन राशि के जातकों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है. जातकों को अपार पैसे के साथ पद व प्रतिष्ठा भी इस दौरान प्राप्त होगा. आइए जानें बुध गोचर का किन राशियों शुभ प्रभाव पड़ेगा.

बुध ग्रह का 2 बार गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. जातक इस दौरान करियर में तरक्की कर पाएंगे. कोई बड़ा पद भी मिल सकता है. जातक कारोबार में बड़ा इनकम कर सकेंगे. इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ ही आय के नए रास्ते मिल पाएंगे. निवेश से बड़ा मुनाफा हो सकता है.

बुध ग्रह का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होगा.जातकों का भाग्योदय हो सकता है. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. धार्मिक कार्यों में अधिक रुचि होगी. परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. नौकरीपेशा में लगे लोगों का प्रमोशन हो सकता है. व्यापारियों के लिए समय अच्छा होगा, कोई बड़ी डील से धनलाभ हो सकता है.

बुध ग्रह का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल समय ला सकता है. भौतिक सुखों की प्राप्ति करने के साथ जातक प्रापर्टी की खरीद भी कर सकते हैं. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार पा सकते हैं. प्रेम जीवन सफल होगा. जातकों को इस दौरान कहीं अचानक ही धन की प्राप्ति हो सकती है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!