कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में स्थित गल्ला गोदाम में आग लग गई. बारदाना और रुई के गोदाम तथा आसपास की दुकानें आग की चपेट में आ गईं. CFO दीपक शर्मा ने बताया कि तकरीबन 30 दुकानों और गोदाम में आग लगी है. यहां पर बारदाने और बोरे सिलने का काम किया जाता है. फायर कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
दोपहर लगभग 3 बजे आग लगी: आग से लगभग 30 दुकानें जल गईं. दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. कलक्टरगंज कानपुर का हृदय स्थल है. सभी थोक के बाजार यहीं आसपास स्थित हैं. यहीं पर दोपहर लगभग 3 बजे आग लगी. इसका धुआं करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. सूचना मिलते ही मीरपुर, लाटूश रोड और कर्नलगंज फायर स्टेशन से 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हादसे में दो लोग झुलस गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अग्निशमन दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां पर गल्ला राशन की दुकानें हैं. गुड़ की भी दुकानें हैं. रुई की दुकानें हैं. इसके अलावा कई सारे गोदाम भी हैं.
आग की शुरुआत कैसे हुई? दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनकी आकाश किराना स्टोर जलकर खाक हो गई है. इन्होंने बताया यह भी बताया कि आग की शुरुआत कैसे हुई. उन्होंने बताया कि आग से उनका आकाश किराना स्टोर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही वहां पर खड़े कई सारे दो पहिया वाहन भी जल गए हैं. उन्होंने बताया कि आग की शुरुआत में एकदम से धमाका हुआ और आग का गोला जैसा ऊपर की तरफ उठा. जिसके बाद हम सब भागे. इसके बाद वहां पर काम करने वाले और दुकान में बैठे हुए लोग भागने लगे. देखते ही देखते हैं आग अन्य दुकानों में भी लग गई.
30 दुकानों और गोदाम में आग लगी: CFO दीपक शर्मा ने बताया कि तकरीबन 30 दुकानों और गोदाम में आग लगी है। पहले हम लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किया. साथ ही दमकल को भी सूचना दी. जिसके बाद गाड़ियां यहां पहुंची। तब तक आग ने 30 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि यहां पर गल्ला, किराना, सौंफ मार्केट, मूंगफली बाजार हैं. पता नहीं यह धमाका और आग का गोला कहां से आया? करीब आधा-पौन घंटा बाद दमकल पहुंची तब उन लोगों ने आज बुझाई.