कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिराना रोड स्थित दवा मार्केट में आज एक भीषण आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी विकराल थी कि उसने दवा मार्केट की करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास जारी है.
दवा मार्केट के अध्यक्ष और महामंत्री के अनुसार, इस मार्केट में लगभग 1,000 दवा की दुकानें हैं, जो काफी पुरानी भी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी इस मार्केट में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. मौके पर भारी भीड़ जुट गई है और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.