UP में मौसम अचानक एक बार फिर बदल गया। लखनऊ-बाराबंकी में सुबह तेज बारिश हुई. बुधवार रात प्रयागराज में तूफान आया. पेड़ उखड़कर और होर्डिंग्स उखड़कर सड़कों पर गिर गई. बिजली के तार और पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई.
सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया हाईवे पर चलती बोलेरो पर पेड़ गिर गया. हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई. प्रशासन ने बुलडोजर बुलवाकर पेड़ को हटाया, तब जाकर कार से लाश निकल पाए. मौसम विभाग ने आज गुरुवार को यूपी के 20 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.
कल यानी बुधवार की बात करें तो बांदा सबसे गर्म शहर रहा। अधिकतम तापमान 42.2°C डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रायबरेली सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 18.8°C रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के औसत तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है. आने वाले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विभाग ने कानपुर के आसपास कानपुर देहात, कन्नौज आदि में आंधी-पानी का यलो अलर्ट घोषित किया गया है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में गरज चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.