कानपुर के चकेरी थानांतर्गत सनिगवां में एक मकान के कमरे में संदिग्ध परीस्थितियों में आग लग गई जिससे कमरे में मौजूद पांच साल के बच्चे की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्चा बीते मंगलवार को अपनी मौसी की शादी में शामिल होेने के लिए मां और बड़े भाई के साथ नाना के घर आया था. घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस नेे जांच पड़ताल की.
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के सकरा गांव निवासी अमानत चट्टा संचालक हैं. उनका पांच साल का बेटा जमान था। परिजनों ने बताया कि जमान के नाना सनिगवां के संंदीप नगर निवासी करीम की बेटी और जमान की मौसी नसरीन की आगामी 10 मई को शादी थी जिसके चलते वह बीते मंगलवार को अपनी मां चांदनी और बड़े भाई आठ वर्षीय शाद के साथ नाना के घर आया था. बताया गया कि बुधवार दोपहर को जमान बच्चों के साथ कमरे में खेल रहा था. घर के बाकी सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे थे. इसी दौरान संदिग्ध परीस्थितियं में अचानक कमरे में आग लग गई जिससे उसके साथ खेल रहे दो बच्चे तो कमरे सेे बाहर भाग निकले लेकिन जमान कमरे में फंस गया. आग की चपेट में आने से कमरे में रखा दहेेज का फर्नीचर समेत अन्य पूरा सामान जल उठा.
आग की सूचना पाकर सभी लोग घर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने लगे. साथ ही दमकल और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझाया. इसके बाद सनिगवां चौकी प्रभारी अंंकित खटाना आनन फानन झुलसी हुई अवस्था में जमान को कपड़ृे में लपेटकर कांशीराम अस्पताल लेेकर पहुुंचे जहां पर डॉक्टर ने उसेे मृत घोषित कर दिया. वहींं जमान की मौत से मां चांदनी का रो रोकर बुरा हाल हो गया. उधर आग से कमरे में रखा सारा सामान भी जलकर खाक होे गया.
थाना प्रभारी संतोष कुुमार शुक्ला ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं होे सका है. फिलहाल परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम करानेे से इनकार कर दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.